टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्‍लान

देश की टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन में इस समय ऑफर देने की जैसी होड़ सी लगी रहती है। इनकी आपसी होड़ का फायदा इनके यूजर्स को मिलता है। आपको यहां पर हम बताएंगे कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन के वो कौन-कौन से बड़े ऑफर हैं।

टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्‍लान 2

एयरटेल
कुछ दिन पहले ही भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को दी जाने वाली वैलिडिटी की सुविधा में कटौती कर दी थी। पहले रिचार्ज की वैलिडिटी खत्‍म होने के 15 दिन बाद तक इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती थी जिसे अब घटाकर 7 दिन कर दिया गया है।

एयरटेल के ऑफर्स
एयरटेल 98, 65, 48, 35 और 23 रुपए के भी रिचार्ज प्‍लान हैं। आपको बता दें कि एयरटेल के 98 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिट और 6 जीबी डाटा मिलता है। 48 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी और 3 जीबी डाटा मिलता है।

65 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी और 200 एमबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही 55 रुपए का टॉकटाइम भी मिलता है। 35 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन वैलिडिटी और 100 एमबी का डाटा मिलता है। साथ ही 26.66 रुपए का टॉकटाइम भी मिलता है। 23 रुपए रिचार्ज में सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।

टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्‍लान 3

वोडाफोन के ऑफर्स
वोडाफोन के रिचार्ज प्‍लान में कंपनी 95 रुपए रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 95 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। साथ ही 500 एमबी का डाटा प्‍लान भी मिल रहा है। 65 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डाटा और 55 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। 39 रुपए में रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 एमबी डाटा और 30 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। तो वहीं 35 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 एमबी डाटा और 26 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है।

टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्‍लान 4

जियो के ऑफर्स
जियो फोन को छोड़कर बाकी यूजर्स के लिए 28 दिन की वैलिडिटी का सबसे सस्‍ता प्‍लान 98 रुपए का है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जियो एप का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री में दिया जा रहा है। इसमें यूजर को 28 दिन के लिए 2जीबी हाई स्‍पीड का डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद इंटरनेट की स्‍पीड कम होकर 64 केबीपीएस की रह जाएगी। बता दें कि यूजर्स को 300 एसएमएस भी करने के लिए मिलेंगे।

Leave a Comment