भारतीय मौसम विभाग (India meteorological Department) IMD द्वारा रविवार को दी गयी जानकारी के अनुसार चक्रवाती समुद्री तूफान महा तकरीबन 6 नवम्बर को गुजरात तट पर पहुंच सकता है (Cyclone Maha to landfall in Gujrat on 6th November), यह द्वारका (Dwarka) और दिव् (Diu) के मध्य के तट पर पहुंचेगा। अगले 6 घंटे में और गुजरात तट पर पहुंचने से पहले यह और तीव्र एवं विनाशकारी हो सकता है जिससे अत्यधिक बारिश की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
VSCS MAHA over AS centered near lat 17.7°N and long 65.7°E, about 600 km W-SW of Veraval (Gujarat). To move W-NW till 04th Nov, re-curve E-NE and move rapidly https://t.co/xK4Z2m4Fbz cross Gujarat coast bet Diu and Dwarka as SCS with speed of 100Kmph in mid-night of 6th Nov. pic.twitter.com/qpQUk2FlVE
— India Met. Dept. (@Indiametdept) November 3, 2019
मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है की चक्रवाती तूफान “महा” (Cyclonic Storm Maha) अभी पूर्व मध्य अरब सागर (Arabian Sea) में पश्चिम की ओर गतिमान है और भयंकर तीव्र हो गया है और पूर्व मध्य अरब सागर में केंद्रित है । मौसम विभाग ने आगे कहा की चक्रवाती तूफान महा के अभी और तीव्र होने के आसार हैं और यह तूफान बुधवार की रात या गुरुवार की सुबह द्वारका और दिव् के मध्य तट पर लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पहुंचेगा। इस तूफान की वजह से दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भरी से अत्यधिक भरी वर्षा का अनुमान है जो बुधवार और गुरुवार को हो सकती है, यह तूफान ओमान की तरफ अग्रसर है पर यह थोड़ा गुजरात की तरफ मुड़ेगा।
सावधान : WhatsApp हुआ Hack !! जानिए क्या है पूरा मामला ?
इस मामले में मौसम विभाग, राज्य सरकार के सम्बद्ध विभागों और जिला प्रशासन के बीच मीटिंग भी हुई। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने ट्वीट कर कहा की राज्य सरकार और जिला प्रशासन स्थिति पे नजर बनाये हुए हैं और कलेक्टरों द्वारा मछवारों (Fisherman) को वापस बुलाने की कोशिश हो रही है। मौसम विभाग ने मछवारों को समुन्दर में न जाने की सलाह दी थी।यह भी अनुमान है के पूरे गुजरात में हलकी से माध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने गुजरात के मोरबी, जामनगर और देवभूमि द्वारका में भरी बारिश की चेतावनी दी है ।
Abu Bakr al-Baghdadi कैसे मरा कुत्ते की मौत? जानिए यहाँ…
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)ने रविवार कोजानकारी देते हुए बताया की उन्होंने मछवारों को सावधान करने और किनारों पे लौट जाने का निर्देश देने के लिए ७ जल जहाज और २ हवाई जहाज (7 ships and 2 aircrafts) तैनात किये हैं तथा स्थिति पे नजर बनाये हुए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
#MahaCyclone @IndiaCoastGuard has deployed 7 ships & 2 Aircraft off Gujarat coast for warning fishing boats at sea and advising them to return to nearest port. #ICG assets continue to be on high alert and are kept standby for immediate mobilisation @DefenceMinIndia @CMOGuj
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) November 3, 2019
आपको बता दें की “महा” जो की एक बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान है, जो पिछले सप्ताह के मध्य में अरब सागर में बना था।
Chandrayaan-2 Update: चंद्रयान-2 ऑर्बिटर(Orbiter) की 5 खास उपलब्धिया