आज बॉलीवुड (Bollywood) के नयी पीढ़ी के अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी और बहुप्रतीक्षित (Kartik Aaryan’s upcoming Film) फिल्म पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh Trailer) का ट्रेलर रिलीज़ (Trailer Release) हुआ है और रिलीज़ के साथ ही इस ट्रेलर को अब तक 25 लाख लोगों ने देख लिया है। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ (6 December Release) होगी । इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे (Bhumi Pednekar and Ananya Panday) भी हैं।
2020 में Akshay Kumar और Salman Khan के बीच टक्कर !!
आपको बता दें की यह अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म (ananya panday’s upcoming film or ananya panday second film) है। भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar upcoming film) की इस साल रिलीज़ होने वाली यह चौथी फिल्म होगी (सोनचिड़िया और सांड की आँख रिलीज़ हो चुकी है और इस हफ्ते बाला रिलीज़ होने वाली है)।
ट्रेलर यहाँ देखें
Official Trailer: Pati Patni Aur Woh | Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar, Ananya Panday |Releasing 6 Dec
ट्रेलर को डायरेक्ट YouTube पे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : Official Trailer: Pati Patni Aur Woh
इस फिल्म में कार्तिक ने चिंटू त्यागी नामक किरदार निभाया है वहीँ भूमि ने वेदिका त्यागी जो की चिंटू की पत्नी है का किरदार निभाया है और अनन्या ने तपस्या सिंह का किरदार निभाया है जो की चिंटू की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली गर्ल फ्रेंड बनी हैं।
दबंग 3 (Dabangg 3) का धमाकेदार ट्रेलर !! यहाँ देखिये..
ट्रेलर के अनुसार चिंटू एक ऐसा शख्स है जिसने हमेशा अपने बाप की सुनी और अपना करियर भी बाप के कहने पर चुना और इंजीनियर बन गया और उसकी शादी (वेदिका से) भी जल्दी ही हो जाती है । उसे अपनी जिंदगी में कोई खास मजा नहीं आ रहा था तभी उसकी जिंदगी में तपस्या आती है और चिंटू को लगता है की अब उसकी नैय्या पर हो जाएगी पर असली कहानी और भाग दौड़ तो इसके बाद शुरू होती है । इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना (इंग्लिश) भी है जिसने चिंटू त्यागी के दोस्त फहीम रिज़वी का किरदार निभाया है ।
जेम्स बांड की अगली फिल्म की इंडिया में रिलीज़ होने की तारीख
कुल मिला कर यह एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म (Romantic Comedy Film) लग रही है बाकि तो जब फिल्म के प्रीमियर के बाद रिव्यु आएंगे तभी पता चल पायेगा की इस फिल्म ने दर्शकों का कितना मनोरंजन किया ।
अब देखना ये है की क्या कार्तिक आर्यन अपनी प्यार का पंचनामा वाली छवि से ऊपर उठकर एक सोलो हीरो की तरह अपने आप को स्थापित कर पाएंगे या नहीं, हालाँकि इसके पहले उनकी एक और सुपरहिट फिल्म (जिसमे उन्होंने सोलो हीरो का रोल किया था) लुका छुप्पी (Luka Chuppi) आ चुकी है।
1 thought on “Kartik Aaryan की फिल्म Pati Patni Aur Woh का ट्रेलर यहाँ देखिये !!”