गोल्‍ड एमनेस्‍टी स्‍कीम (Gold Amnesty Scheme 2019): सरकार मांगेगी घर में रखे सोने कि डिटेल, कालेधन पर कसेगी शिकंजा

गोल्‍ड एमनेस्‍टी स्‍कीम (Gold Amnesty Scheme) के माध्‍यम से सरकार जल्‍द ही कालेधन पर नकेल कसने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि यह स्कीम इनकम टैक्स की एमनेस्टी स्कीम के तर्ज पर होगी। इस स्कीम के तहत एक तय मात्रा से अधिक घर में रखे बिना रसीद वाले सोने की जानकारी सरकार को देनी होगी। इसकी कीमत तय करने के बाद इस पर आपको टैक्स देना होगा। माना जा रहा है कि काला धन पर लगाम लगाने के लिए यह नोटबंदी के बाद दूसरा बड़ा कदम होगा।

ग्रेच्‍युटी (Gratuity) की सीमा 5 से घटकर 1 साल हो सकती है, जानें कैसे?

सोने की वैल्‍यू के अनुसार देना होगा टैक्‍स

Gold Amnesty Scheme 2019

रिर्पोट के अनुसार एक तय मात्रा से अधिक बिना रसीद वाले सोने की जानकारी सरकार को देनी होगी। इसके बाद सरकार इस सोने की वेल्यू तय करेगी। इस वैल्यू के आधार पर आपको टैक्स देना होगा। यानी यह स्कीम इनकम टैक्स की एमनेस्टी स्कीम के तर्ज पर ही होगी, जहां बिना रसीद वाले सोने पर भी आप टैक्स चोरी नहीं करेंगे। ये स्कीम एक विशेष समय सीमा के लिए ही खोली जाएगी। स्कीम खत्म होने के बाद तय मात्रा से ज्यादा गोल्ड पाए जाने पर भारी जुर्माना देना होगा।

RBI: दिवाली में जारी किए 1700 करोड़ नए नोट

मंदिर के सोने का भी देशहित में किया जाएगा उपयोग

आपको बता दें कि रिर्पोट के अनुसार मंदिर और ट्रस्ट के पास पड़े गोल्‍ड को भी प्रोडक्टिव इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस्तेमाल करने के खास ऐलान हो सकते हैं। वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग और राजस्व विभाग ने मिलकर इस स्कीम का मसौदा तैयार किया है। वित्त मंत्रालय ने अपना प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है। आपको बता दें कि कैबिनेट से इस प्रस्‍ताव को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। महाराष्ट्र और हरियाणा के राज्य चुनाव की वजह से इस प्रस्ताव पर चर्चा आगे के लिए टाली गई थी।

असम सरकार: दो से ज्‍यादा बच्‍चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

गोल्‍ड को एसेट क्‍लास के तौर पर मिलेगा बढ़ावा

साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि एमनेस्टी स्कीम के साथ-साथ गोल्ड को एसेट क्लास के तौर पर बढ़ावा देने के भी ऐलान हो सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सर्टिफिकेट को मोर्टगेज करने का भी विकल्प भी दिया जा सकता है।

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

1 thought on “गोल्‍ड एमनेस्‍टी स्‍कीम (Gold Amnesty Scheme 2019): सरकार मांगेगी घर में रखे सोने कि डिटेल, कालेधन पर कसेगी शिकंजा”

Leave a Comment