PM Modi: देखें प्रधानमंत्री मोदी का नया अवतार, समुद्र तट पर दिखे कचरा उठाते हए

एक प्रेरणादायक दृष्टिकोण: महात्मा गांधी जी के शब्दों के अनुसार,आप को यदि वर्ल्ड में कुछ बदलाव लाना है तो पहले आप को अपने आप को बदलना होगा।
नरेंद्र मोदी, ने खुद को तमिलनाडु के ममल्लापुरम समुद्र तट को साफ करने के लिए आगे आये और आप उनको वीच पर कचरा उठाते हुए देख सकते है, उनके इस काम से करोड़ों लोगों को स्वच्छ भारत अभियान में योगदान करने की प्रेरणा मिलेगी।

मोदी – जिनपिंग (Modi-Jinping ) की खास मुलाकात, क्या आतंक पर होगा प्रहार ?

स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को आज शनिवार सुबह ममल्लापुरम में एक समुद्र तट पर कचरा उठाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने यहाँ 30 मिनट से ज्यादा का समय बिताया। आप को बता दे मोदी चीन के प्रसिडेंट सी जिनपिंग (Xi Jinping ) के साथ महाबलीपुरम में समिट में थे। समिट के बाद उन्हें आप ममल्लापुरम में समुद्र तट की सफाई करते हुए देखा गया। प्रधानमत्री के इस कदम से करोडो भारतीय को प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत के नागरिग होने के नाते हमें अपने आस पास सफाई का ध्यान अवस्य रखना चाहिए।

पीएम-किसान सम्‍मान निधि को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला

भारत के प्रधानमत्री ने समुद्र तट से संग्रह किया हुवा कचरा होटल के कर्मचारी जयराज को सौंप दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे हैं। आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहें।

5300 विस्‍थापित कश्‍मीरी परिवारों को 5.5 लाख रुपए देने का ऐलान

3 thoughts on “PM Modi: देखें प्रधानमंत्री मोदी का नया अवतार, समुद्र तट पर दिखे कचरा उठाते हए”

Leave a Comment