सुहाना खान (Suhana Khan), बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी हैं यह हर कोई जानता है। पर क्या आप जानते हैं कि सुहाना अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। जी हां एक्टिंग में अपने पिता की राह में आगे बढ़ने के लिए सुहाना ने अपना पहला कदम उठा लिया है। दरअसल सुहाना ने एक शॉर्ट फिल्म बनायी है जिसका नाम है ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ जो कि यू-ट्यूब पर कल यानी मंगलवार से दिखाई दे रही है।
अक्षय कुमार फिर एक्शन फिल्मों में आएंगे नजर, पूरा पढ़ें
सुहाना (Suhana) की फिल्म यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है
सुहाना की यह फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू की शूटिंग भारत में नहीं हुई है। इस फिल्म सुहाना के अलावा रोबिन गोनेला लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें वह दो दिन के रोड ट्रिप में रहते हैं। अंग्रेजी भाषा में इस फिल्म को बनाया गया है जिसमें सुहाना प्रापर एक्सेंट यानी बोलने के अंदाज का इस्तेमाल किया है। यह फिल्म कुल 10 मिनट की है।
3 अंडे के लिए संगीतकार शेखर रविजानी को चुकाने पड़े 1672 रुपए, जानें क्यों?
सुहाना के एक एक्ट की फोटो हुई थी वायरल
आपको बता दें कि पिछले ही दिन न्यूयार्क एकेडमी से सुहाना के एक एक्ट की फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में सुहाना डांस करते नजर आईं थी। शाहरुख खान बेटी के एक्ट्रेस बनने के सपने के पूरा करने की बात भी अपने इंटरव्यू के माध्यम से बता चुके हैं।
सुहाना की एक्टिंग की तारीफ शबाना आजमी भी कर चुकीं
सुहाना की एक्टिंग की तारीफ शबाना आजमी भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि सुहाना एक बेहतरीन एक्टर बनेंगी। खैर अब देखना यह है कि सुहाना कब और किस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखेंगी और वह कितनी सफल बनेंगी।
1 thought on “सुहाना खान बॉलीवुड में आने को तैयार, इस फिल्म के जरिए दिखाया एक्टिंग का हुनर”