उज्ज्वला योजना 2.0: PMUY में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया और मिलने वाले फायदे

उज्ज्वला योजना 2.0: करोड़ों गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए और खाना बनाने की प्रक्रिया को और भी आसान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ साल पहले उज्ज्वला योजना (PMUY) गरीब लोगों के लिए लेकर आए थे। इस योजना को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए और इसके स्वरूप को और भी ज्यादा विस्तारित करने के लिए पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) को लॉन्च किया है जिसके तहत 1 करोड़ और परिवारों को फायदा होगा।

आपको बता दें कि देश के पीएम ने उत्तर प्रदेश के महोबा से 10 अगस्त 2021 को उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजार रहे लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है, साथ ही लॉन्च के बाद उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की।

उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online process of application in Ujjwala Yojana 2.0)

  • सबसे पहले आपको https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाकर आवेदन करना होगा। इस लिंक पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर ही click here का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Indion Oil, Bharat Gas और HP Gas का ऑप्शन आएगा, इनमे से एक ऑप्शन आपको चुनना होगा। मान लीजिए आपने इंडियन गैस का ऑप्शन चुना। इस ऑप्शन को चुनते ही एक नया टैब खुलेगा यहां पर आपसे कुछ सवाल पूछें जाएंगे उसके आपको इंडियन गैस पर अपना लॉगिन आइडी खोलना पड़ेगा। और यहीं पर आप फॉर्म भर के सबमिट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास भी जमा कर सकते हैं।
  • डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)“एक सपना और चुनौती”

उज्ज्वला योजना 2.0 जरूरी डाक्यूमेंट्स (Ujjwala Yojana 2.0 Important Documents)

  • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना जरूरी है।
  • आवेदक का आधार कार्ड पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा।
  • किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड।
  • क्रमांक संख्या में दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार।
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड।

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

उज्ज्वला योजना 2.0 से मिलने वाले फायदे (Benefits of Ujjwala Yojana 2.0)

उज्ज्वला योजना 2.0 में फ्री एलपीजी कनेक्शन के साथ भरा हुआ सिलेंडर मिलेगा। योजना की शुरुआत में 1000 महिलाओं को कनेक्शन बांटा गया। बता दें 2021-22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत10000000 एलपीजी कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड बांटा गया है। गैस कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे जो उज्जवला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि उज्ज्वला योजना 2.0 का फायदा लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमन्द परिवार self-declaration देकर भी इस योजना के फायदे ले सकते हैं।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes): PPF, NSC, SSY, KVP की नयी ब्याज दरें 2021

उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ कौन ले सकता है? (Who can take advantage of Ujjwala Yojana 2.0?)

  1. उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं।
  2. किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी है।
  3. आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  4. महिला के पास बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए।
Ujjwala 2.0
Ujjwala 2.0

उज्ज्वला योजना 2.0 की खास बातें (Highlights of Ujjwala Yojana 2.0)

इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिलेगा, पहली बार भरा हुआ सिलेंडर फ्री में मिलेगा, कागजी कार्यवाही को बहुत ही कम कर दिया गया है और प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra): टोक्यो ओलंपिक 2020, सफलता की कहानी और जानें सब कुछ

उज्ज्वला योजना के बारे में (About Ujjwala Yojana)

आप सब उज्ज्वला योजना के बारे में पहले से जानते होंगे फिर भी यहां पर हम आपको थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं। उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी, इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए 7 और कैटेगरी की महिलाओं को इसका फायदा दिया गया, इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागान वर्कर, बनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी शामिल किया गया था।

Bitcoin क्या है, बिटकॉइन की कीमत, यह कैसे काम करता है जानें यहां पर

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।

Leave a Comment