कॉमेडी की क्‍वीन हैं बॉलीवुड की ये 10 अभिनेत्रियां

कॉमेडी की क्‍वीन: आप सब बॉलीवुड के कॉमेडियन अभिनेताओं के नाम तो अच्‍छे से जानते होंगे। पर आप में से ऐसे कितने लोग हैं जिन्‍हे किसी कॉमेडिन अभिनेत्री का नाम याद है। शायद एक भी नहीं तो चलिए कोई बात नहीं हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की बेस्‍ट कॉमेडियन एक्‍ट्रेस से जिसकी फोटो देखते ही शायद आपके चेहरे पर एक मुस्‍कान सी आ जाए।

टुनटुन (Tun Tun)

टुनटुन का नाम शायद आप लोगों को याद ही होगा। जी हां ये वही अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने श्री 420 और प्‍यासा जैसी फिल्‍मों में काम किया है। टुनटुन का वास्‍तविक नाम उमा देवी खत्री था। वो उत्‍तरप्रदेश की रहने वाली थीं। 23 साल की उम्र में मुंबई आ गई और फिल्‍मों में काम करने लगीं। इनकी पहली फिल्‍म थी कसम धंधे की।

ये हैं बॉलीवुड की टॉप 10 एक्‍शन एक्‍ट्रेसेस

मनोरमा देवी (Manorama)

मनोरमा देवी ने कॉमेडी के साथ-साथ विलेन का भी किरदार बड़े ही बखूबी से निभाया। इनकी मृत्‍यु 2015 में हुई लेकिन इनके द्वारा निभाए गए रोल आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर हैं।

Manorama
Manorama

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)

बॉलीवुड में कुछ आगे बढ़ें तो अर्चन पूरन सिंह का नाम भी एक कॉमेडियन के तौर पर फेमस है। वो कुछ कुछ होता है और मोहब्‍बतें जैसी फिल्‍मों में कॉमेडियन का रोल निभाकर लोगों के बीच छा गईं। वो टेलिविजन में भी एक कॉमेडी शो होस्‍ट कर चुकी हैं।

Archana puran singh
Archana puran singh

यश चोपड़ा (Yash Chopra) की इन 10 फिल्‍मों ने सिखाया बॉलीवुड को रोमांस करना

उपासना सिंह (Upasana Singh)

उपासना सिंह कुछ दिन पहले तक कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में एक अहम किरदार निभा रही थीं। आपको बता दें कि उपासना ने कई बड़ी फिल्‍मों जैसे की बादल, हलचल, इश्‍क-विश्‍क जैसी सैकड़ों फिल्‍मों में काम किया है।

Upasana Singh
Upasana Singh

श्रीदेवी (Shridevi)

श्रीदेवी भी अपने जमाने कई फिल्‍मों में कॉमेडी की है चाहे फिर वो चालबाज फिल्‍म हो या मिस्‍टर इंडिया।

हेमा मालिनी (Hema Malini)

हेमा मालिनी ने भी सीता-गीता जैसी हिट फिल्‍मों में कॉमेडियन का रोल प्‍ले किया है।

सुपरहीरो थोर के बारे में क्‍या आप ये खास बात जानते हैं?

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

तो वहीं माधुरी दीक्षित ने भी कई कॉमेडी फिल्‍मों में बेहतरीन किरदार निभाया है।

जूही चावला (Juhi Chawala)

जूही चावला ने तो कई कॉमेडी फिल्‍में जैसे की हम हैं राही प्‍यार के, बोल राधा बोल और मिस्‍टर खिलाड़ी जैसे फिल्‍मों में हास्‍य किरदार निभाया है।

रिचा चड्डा (Richa Chadha)

रिचा चड्डा इस दशक की कॉमेडियन बनकर उभरी हैं। रिचा चड्डा ने फुकरे, फुकरे रिटर्न में अपनी काबिलियत से लोगों को खूब हसाया है। इसके अलावा भी रिचा ने कई फिल्‍में की है।

ये हैं हॉलीवुड के 4 सबसे ताकतवर सुपर हीरो

भारती सिंह (Bharti Singh)

भारती सिंह वैसे तो ज्‍यादातर टूलीविजन के कॉमेडी शो में दिखाई देती हैं लेकिन वो कई फिल्‍में भी कर चुकी हैं। आज के युवाओं के लिए वह एक प्रेरणा स्‍वरुप हैं।

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

Leave a Comment